हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास पर हमले से जुड़ी घटना पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चिंता जताई है.ओम बिरला ने ओवैसी से मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया.जानकारी के मुताबिक , घटना हाई सिक्योरिटी जोन के सामने होने और दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास होने की वजह से स्पीकर ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तलब किया है. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी को संदेह है कि कट्टरपंथी से जुड़ा एक संगठित गिरोह इस मामले में सक्रिय है, जो उन्हें लगातार धमका रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि गुरुवार यानी कल रात AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि उनके आवास पर कुछ लोगों ने हमला किया है. इस हमले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उनका कहना था कि एक अनजान शख्स ने उनके आवास पर काली स्याही फेंकी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया था।
जिसमें उन्होंने लिखा की “आज कुछ “अज्ञात बदमाशों” ने मेरे घर पर काली स्याही फेंकी. अब मैं गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली स्थित घर को कितनी बार निशाना बनाया गया. जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह सब कैसे हो रहा है तो उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर की.”
भाजपा सरकार पर लगाया आरोप
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने घर पर हुए हमले को लेकर भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार यानी आज कहा कि मेरे घर पर 10 से 15 बार इस तरह की गंभीर घटना हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को रेडिकलाइज कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के पास हमारा आवास है. पुलिस कुछ एक्शन नहीं ले रही है. बहुत दुःख की बात है. हम उम्मीद करते है की DGCA इस मामले में संज्ञान लेगा।