उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद से एक दिलदहला देने वाली खबर आई है.जानकारी के मुताबिक हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई. इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाई गई है. दरअसल सत्संग समापन के बाद भगदड़ से हादसा हुआ. भगदड़ में कई लोगों की मौत की आशंका है. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ हुई. भोले बाबा का सत्संग एटा-हाथरस बॉर्डर के रतीभानपुर में चल रहा था. कई घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया है. अभी तक हादसे में हुई मौत का सही आँकड़ा सामने नहीं आया है।
यूपी के हाथरस में हुए बड़े हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर इस हादसे पर बनी हुई है। सीएम योगी ने प्रमुख सचिव और डीजीपी को मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम ने राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े: अखिलेश यादव ने सदन में पक्ष पर शायराना अंदाज में जमकर बोला हमला