Sunday, October 13, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeदेशदिल्ली-लखनऊ पर रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, हज से लौट...

दिल्ली-लखनऊ पर रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, हज से लौट रहे एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर मूंढापांडे में गुरुवार की सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब रोडवेज बस ने हज करके लौट रहे एक परिवार की कार को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों में 65 वर्षीय हाजी अशरफ, उनके तीन बेटे नक्शे अली (42), आरिफ अली (24), और इंतेखाब अली (20) तथा कार चालक अहसान (32) शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून हज के लिए सऊदी अरब गए थे और बुधवार की शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटे थे। उनके बेटे नक्शे अली, आरिफ अली, आसिफ अली और इंतेखाब अली उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। परिवार को घर लाने के लिए गांव के ही कार चालक अहसान कार चला रहे थे। गुरुवार की सुबह करीब छह बजे, कार मूंढापांडे के पास पहुंची ही थी कि सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसमें टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयंकर था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही हाजी अशरफ, नक्शे अली, आरिफ अली और चालक अहसान की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे इंतेखाब अली ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में हाजी अशरफ की पत्नी जैतून और उनके बेटे आसिफ अली घायल हुए हैं और उनका इलाज मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की खबर मिलते ही मुकरमपुर गांव में मातम का माहौल है। आसपास के गांवों से भी रिश्तेदार और लोग शोक जताने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read: हाथरस हादसा: सीएम ने गठित किया जांच आयोग, दो महीने में देनी होगी रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments