Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeखेलCopa America 2024: अर्जेंटीना ने अपने नाम किया कोपा अमेरिका 2024 का...

Copa America 2024: अर्जेंटीना ने अपने नाम किया कोपा अमेरिका 2024 का खिताब, टीम ने साबित किया आखिर क्यों है वो सर्वश्रेष्ठ

Copa America 2024: कोपा अमेरिका का फाइनल मैच अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच खेला गया। दोनों ही टीम्स में काफी तगड़ा मुकाबला रहा, पर 1-0 से अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दे, मैच में निर्धारित समय तक दोनो ही टीम गोल करने में नाकाम रही और मैच का कोई परिणाम निकले इसके लिए उनको एक्सट्रा टाइम भी दिया गया। एक्सट्रा टाइम का फ़ायदा उठाते हुए अर्जेंटीना के लुटारो मार्टिनेज ने गोल कर के अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। करीब 90 मिनट के मैच का पहला गोल 111वे मिनट में आया। इसके बाद सेल्सो से मिले पास को बिना कोई भी चूक हुए मार्टिनेज ने कोलंबिया के गोल पोस्ट में गोल करने में सफल हो गयी।

इस जीत के साथ एक बार फिर अर्जेंटीना ने यह साबित कर दिया की क्यों कोपा अमेरिका में इनका दबदबा है। बता दे, साल 1916 में पहली बार इस टूर्नामेंट को खेला गया था और तबसे लेकर आज तक अर्जेंटीना ने कुल 15 बार यह खिताब अपने नाम किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments