राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 19 जुलाई को सीयूईटी परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें परीक्षा को फिर से आयोजित करने की घोषणा की गई है। बता दे, 15 से 29 जून के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा के बाद, 7 जुलाई को आंसर की जारी होते ही NTA ने दोबारा परीक्षा लेने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय का मुख्य कारण पेपर का भाषाओं के आधार पर बदल जाना था। जब पेपर परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया तो प्रबंधन की गलतियों के कारण पेपर बदल गया, जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसलिए, NTA ने 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।
इस समस्या से प्रभावित होने वाले करीब 250 छात्र ओएसिस पब्लिक स्कूल के थे। इसके अलावा, अन्य स्थानों पर भी लगभग 1000 छात्र इस समस्या से प्रभावित हुए थे। अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी (यूजी) 2024 परीक्षा के संबंध में भेजी गई शिकायतों के आधार पर, प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बता दे, इससे पहले भी नीट यूजी और नेट यूजीसी के उम्मीदवारों को ऐसी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, जिससे उनकी पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा था।