Lucknow: मिस यूनिवर्स यूपी 2024 प्रतियोगिता में इस साल पहली बार डबल क्राउनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें गाजियाबाद की कनक अग्निहोत्री और दिल्ली विश्वविद्यालय की साँवी शर्मा ने ताज जीता। यह प्रतिष्ठित इवेंट लखनऊ के सूर्य ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में डॉ मोनीशा सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
दोनों विजेता यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी मिस यूनिवर्स इंडिया फाइनल में
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय कनक अग्निहोत्री, जो एक वकील और पूर्व एनसीसी कैडेट हैं, ने अपनी शालीनता और मजबूती से सबका दिल जीत लिया। वहीं, 22 वर्षीय साँवी शर्मा, जो दर्शनशास्त्र की छात्रा और एथलीट हैं, ने अपने बुद्धिमत्ता और एथलेटिक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। दोनों विजेता अब सितंबर में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया फाइनल में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कौन हैं डॉ. मोनिशा सिंह ?
डॉ मोनीशा सिंह ने पिछले तीन महीनों में इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उनकी इस मेहनत का परिणाम कनक और साँवी के रूप में सामने आया है।
राज्य के लोग अब आशा कर रहे हैं कि ये दोनों युवतियाँ मिस यूनिवर्स इंडिया के राष्ट्रीय ताज को जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
2023 में मिसेस इंडिया की विजेता रह चुकी हैं
डॉ. मोनीशा सिंह, जो पेशे से डेंटिस्ट हैं और 2023 में मिसेस इंडिया का ताज अपने नाम कर चुकी हैं, ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। उन्होंने मिस यूनिवर्स यूपी 2024 प्रतियोगिता में अपनी निर्णायक भूमिका निभाई और इस आयोजन को एक नया आयाम दिया। बता दे, कनक अग्निहोत्री और साँवी शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे राज्य में खुशी की लहर है और सभी लोग उनके सफल भविष्य की कामना कर रहे हैं।