Monday, December 2, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeबॉलीवुडबॉलीवुड में फ़वाद ख़ान की वापसी के बीच अभिनेता ने अपने भारतीय...

बॉलीवुड में फ़वाद ख़ान की वापसी के बीच अभिनेता ने अपने भारतीय फैंस से मांफी माफ़ी, यहां पढ़े डिटेल में…

बॉलीवुड में कई दिनों से ख़बरे आ रही है की पाकिस्तानी अभिनेता फवाद ख़ान बॉलीवुड में वापस आने की तैयारी कर रहे है। इस बीच उन्होंने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है। आपको बता दें, फवाद ख़ान पाकिस्तानी ड्रामा के पसंदीदा अभिनेता है, लोग उन्हें देखना बहुत पसंद करते है। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में भी पहले कई फ़िल्में की है।

फवाद ख़ान का अभिनय

उनकी आख़िरी बॉलीवुड फ़िल्म साल 2016 में आयी थी जिसका नाम ‘ए दिल है मुश्किल’ था। वो इस फ़िल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आये थे। वो इन दिनों शो बरखज में अभिनय कर रहे है। उन्होंने हाल ही में अपने ऑडियंस से इंतज़ार करवाने के लिए माफ़ी भी माँगी। अभिनेता ने अपने इंटरव्यू में बताया है की वो अपने ऑडियंस के लिये बहुत आभारी है और वो माफ़ी चाहते है की प्रशंसकों को प्लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा। लेकिन ये उनके हाथ में नहीं है। जैसा की आप कहते है कि दूरी दिलों को और पास ले आती है। लेकिन हमारे यहाँ एक और कहावत भी है की आँख ओझल,पहाड़ ओझल। जिसका मतलब है ‘नज़र से ओझल दिमाग़ से दूर’ भी होता है।

बता दे, फवाद ख़ान ने कई शो में अभिनय किया है जैसे की ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’, ‘दास्तान और हमसफ़र’ इन शोज़ से उन्होंने लोगो के दिलो में अपनी एक अलग जगह बनाई है। सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला शो ‘ज़िंदगी गुलज़ार है’ में उनके साथ सनम सईद नज़र आयी थी और उनकी केमिस्ट्री ने लोगो का दिल जीत लिया था। वही उनका नया शो ‘बरखज’ में उनके साथ कलाकार सनम सईद ही है जिसके ट्रेलर से ही लोगो में हलचल मच गई थी। बता दे, इसकी स्ट्रीमिंग शुक्रवार से यूट्यूब चैनल और शुरू हो गयी है।

अभिनेता की वापसी

रिपोर्टर्स के मुताबिक़, अभिनेता फवाद ख़ान की वापसी क़रीब 8 सालों बाद हो रही है और उनके साथ अब इस बॉलीवुड मूवी में वाणी कपूर नज़र आयेंगी।मशहूर फवाद ख़ान का नया प्रोजेक्ट बहुत ही लोकप्रिय होगा। निर्माता यूके में शूटिंग शुरू करने से पहले विवरण का खुलासा करना चाहते है। यह मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी होगी और इस मूवी का नाम अभी तय नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया पौधरोपण जन अभियान, बोले- ”एक पेड़ मां के नाम”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments