उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ कुकरैल नदी तट पर स्थित सौमित्र वन में पौधरोपण कर पौधरोपण जन अभियान-2024 का आगाज किया। इस अभियान के तहत इस बार ”एक पेड़ मां के नाम” लगाने का आह्वान किया गया है। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा।
बता दें कि सीएम योगी ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले जहां पर अकबरनगर बसा था जो कि अतिक्रमण करके बनाया गया था वहां आज प्रभु श्री राम के छोटे भाई लक्ष्मण जी के नाम से सौमित्र वन स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आज से 50 वर्ष पहले यहां कुकरैल नदी हुआ करती थी लेकिन 1984 के बाद भू-माफियाओं ने उस पर कब्ज़ा शुरू कर दिया और गोमतीनदी को भी कुकरैल नाले के रूप मे रहकर गंदा किया। अब उस अवैध अतिक्रमण को हटाकर यहां पर सौमित्र वन स्थापित जा रहा है। यहां के 2100 परिवारों को हटाकर उनका पुनर्वास कर दिया गया है। वहीं, भूमाफियाओं के खिलाफ FIR करवाई गई है।
आज केशव मौर्या प्रयागराज-कौशाम्बी में करेंगे पौधरोपण
वहीं डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करेंगे। वे वहां से कौशाम्बी जाएंगे और वहां भी पौधा रोपेंगे। मंझनपुर में जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश :अखिलेश यादव के ‘मानसून ऑफर’ पर बृजेश पाठक ने कह दी बढ़ी बात