Friday, November 22, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeफैशनकम हाइट वाली लड़कियों को कुर्ती पहनते समय किन बातों का ध्यान...

कम हाइट वाली लड़कियों को कुर्ती पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानें विस्तार से

आज के दौर में हर लड़की को कुर्ती पहनना बहुत पसंद होता है इसलिए कुर्तियां हर लड़की की अलमीरा का काफी अहम हिस्सा होती हैं जो आरामदायक तो होती ही हैं, साथ ही साथ स्टाइलिश भी दिखती हैं। दरअसल , अपनी लंबाई के हिसाब से सही कुर्ती पहनना कई बार चैलेंजिंग काम हो सकता है, खासकर उन लड़कियों के लिए जिनकी हाइट कम होती है। अब ऐसे में अगर आपकी हाइट छोटी है और अगर आप सही कुर्ती पहनती हैं तो आपकी स्टाइल में चार चांद लग जाएंगे।

कुर्ती की सही लंबाई

आपको बता दें, कुर्तियों की लंबाई अलग -अलग होती है इसलिए सही लुक के लिए कुर्ती की लंबाई सही होनी बहुत जरूरी है। अगर आप घुटने तक लंबाई वाली कुर्ती पहेनना पसंद करती हैं तो उससे आपकी लंबाई कम लगेगी इसलिए हमेशा घुटने के ऊपर कुर्तियां पहनना कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट होती हैं। बहुत लंबी कुर्तियों से बचें जो आपकी हाइट को दबा देती हैं और आपको छोटा दिखाती हैं।

कुर्ती की फिटिंग

बहुत ज्यादा ढीली या बैगी कुर्ती पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपकी बॉडी दब सकती है। इसकी अपेक्षा एक अच्छी फिटिंग वाली कुर्ती कैरी करें जो न बॉडी पर अधिक टाइट और न ही अधिक ढीली हो, फ्लेयर्ड या हैवी प्लीटेड वाली कुर्तियों से बचें क्योंकि ये अनावश्यक रूप से बॉडी को भारी दिखा सकती हैं।

कपडे की क्वॉलिटी

हालांकि कॉटन, जॉर्जेट या शिफॉन जैसे कपड़े अच्छे लग सकते हैं और उनका कपड़ा भी काफी हल्का होता है। क्लोथिंग ब्रांड ट्रूब्राउन्स के मुताबिक, ब्रोकेड या वेलवेट जैसे भारी कपड़े पहनने से बचें क्योंकि ये शरीर को भारी दिखाते हैं। ट्रंसपैरेंट कपड़े भी चुन सकते हैं क्योंकि ये लुक में हल्कापन जोड़ते हैं।

यह भी पढ़े: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ़ होते ही शौर्य एयरलाइन का विमान काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments