भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जयशंकर के जापान पहुंचने पर भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया। दौरे के पहले दिन जयशंकर ने एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और विश्व में बढ़ते संघर्ष और ध्रुवीकरण के बीच गांधीजी के शांति संदेश की प्रासंगिकता पर जोर दिया।
महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
जयशंकर ने जापान के एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, “ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में संघर्ष बढ़ रहे हैं, काफी तनाव है और ध्रुवीकरण हो रहा है, खून-खराबा हो रहा है। ऐसे में यह बेहद अहम है कि हमें महात्मा गांधी के उस संदेश को याद करना चाहिए कि युद्ध के मैदान से शांति नहीं आ सकती और यह युग भी युद्ध का नहीं है। यह संदेश आज भी उतना ही प्रभावी है, जितना यह 80 साल पहले था।”
एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात
विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, “हमारा द्विपक्षीय एजेंडा लगातार आगे बढ़ रहा है। हमारी मुलाकात में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत बातचीत हुई। कल होने वाली क्वाड बैठक में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।”
क्वाड बैठक में हिस्सा लेंगे
जयशंकर 28-30 जुलाई तक जापान में क्वाड (भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में क्वाड समूह द्वारा की गईं पहल और वर्किंग ग्रुप के कामों की समीक्षा की जाएगी। इस साल के अंत में भारत में क्वाड नेताओं की बैठक होनी है, जिसकी रूपरेखा विदेश मंत्री स्तर की इस बैठक में तैयार की जा सकती है।
यह भी पढ़े: दिल्ली: सीएम योगी ने बीएल संतोष से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा