उत्तर प्रदेश के अयोध्या गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी ने सपा नेता मोईद खान पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। कल विधानसभा में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी ने सपा को आईना दिखाया था। उन्होंने कहा था कि अयोध्या व हरदोई मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आरोपी,यह समाज के कोढ़ हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में दुष्कर्म करने वाला सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है। सपा ने अब तक इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। सीएम योगी ने विधानसभा में समाजवादी के लोगों को महिला सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। अयोध्या में सपा नेता द्वारा गैंगरेप के बाद वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद बात पुख्ता हुई।
बता दें पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने पहले पीड़िता के साथ बलात्कार किया, फिर वीडियो बनाया। दोनों आरोपी लगभग ढाई माह तक मासूम का गैंगरेप करते रहे। प्रेगनेंट होने पर पूरा मामला सामने आया। दूसरी ओर सपा नेता की इस घिनौनी हरकत पर अयोध्या के सांसद बोलने से कतराते रहे।
NCPCR ने दिया नोटिस
इससे पहले NCPCR ने अयोध्या के एसएसपी को संबोधित एक पत्र में आरोपों की गंभीरता को रेखांकित किया, जिसमें हमले का वीडियो बनाना भी शामिल है। समाचार के मुताबिक, पीड़िता के साथ 3 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक गैंगरेप किया, जिनमें से एक आरोपी कथित तौर पर सपा से जुड़ा हुआ है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत बाल अधिकारों की रक्षा और संबंधित कानूनी ढांचे की निगरानी के लिए अधिकृत एनसीपीसीआर ने तत्काल और पूरी तरह से कार्रवाई का अनुरोध किया है।
दरअसल आयोग के पत्र में पीड़िता की गोपनीयता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा दी गई है. अयोध्या के एसएसपी को तीन कार्य दिवस के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त एसएसपी को पीड़िता के उपचार और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों का ब्यौरा भी देना होगा। एनसीपीसीआर ने यह निर्देश जारी करते हुए पीड़िता को तुरंत न्याय और व्यापक सहायता देने का आग्रह किया है।