Sunday, October 13, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeशहर और राज्यविशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, कोरबा एक्सप्रेस की AC बोगियां...

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, कोरबा एक्सप्रेस की AC बोगियां जलकर खाक

विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे कोरबा से विशाखापत्तनम और वहां से तिरुमाला जा रही कोरबा एक्सप्रेस चपेट में आ गई। प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी इस ट्रेन की कई AC बोगियों में आग पकड़ ली। हादसे में ट्रेन की एम1, बी7, और बी6 बोगियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि, रेलवे के दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

यात्रियों में मची भगदड़

इस घटना के दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की खबर मिलते ही यात्री इधर-उधर भागने लगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए, लेकिन अंततः दमकलकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

आग की घटना से कोई यात्री प्रभावित नहीं

कोरबा एक्सप्रेस के बी6 और बी7 बोगियों में सबसे पहले धुआं उठता देखा गया। यह ट्रेन सुबह 6:30 बजे विशाखापत्तनम पहुंची थी और 9:45 बजे कोचिंग डिपो के लिए रवाना होने वाली थी। अचानक बी7 कोच से धुआं निकलता देखा गया और थोड़ी ही देर में आग बी7 और एम1 कोच तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।

हाल ही में झारखंड में हुआ था ट्रेन हादसा

इससे पहले, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ट्रेन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे। मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई थी।

यह भी पढ़े: इटावा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: बस और कार की टक्कर में सात की मौत, 40 घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments