आए दिन किसी न किसी फिल्मी सितारे के साथ ट्रोलिंग होना अब आम बात हो गई है। ताजा मामला अभिनेत्री तापसी पन्नू का है, जो हाल ही में, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची थीं। ट्रोलिंग के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तापसी का बचाव करते हुए भी दिखे और मजबूती के साथ अपनी बात रखी।
तापसी की ट्रोलिंग के इस मामले की जड़ में दो बातें हैं। पहली- भारतीय बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज का ओलंपिक से बाहर होना और दूसरी- तापसी के पति मैथियास बो, जो इन खिलाड़ियों के कोच हैं। तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मैच के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया था।
तापसी के कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की बातें लिखी हुई हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मुझे सात्विक की हार की वजह मालूम हो गई है। एक यूजर ने तापसी को पनौती बताते हुए लिखा कि इसकी वजह से चिराग और सात्विक बाहर हो गए। दूसरे ने लिखा कि भारत से बाहर जाने के बाद भी कोई शिष्टाचार या शालीनता नहीं है। दरअसल, यूजर का कहने का संदर्भ यह था कि तापसी खड़े होकर तिरंगा लहरा रही थी, जिससे उनके पीछे बैठे लोग देख नहीं पा रहे थे।
ट्रोलिंग से इतर कुछ यूजर्स तापसी के साथ खड़े दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा कि मुझे ऐसा लगता है कि अब पुरुषों को एक महिला द्वारा अपने पति का समर्थन करने से भी दिक्कत है, फिर यही लोग आकर कहेंगे कि लड़कियां समर्थन ही नहीं करती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोकतंत्र में उनकी राय दूसरों से अलग होने के चलते उनसे नफरत की जा रही है। लोग, ओलंपिक में हमारे देश और अपने पति का समर्थन करने के लिए तापसी से नफरत कर रहे हैं।
बता दें कि तापसी पन्नू जल्द ही ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में अहम रोल में नजर आएंगी। 09 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू होगी।