Sunday, October 13, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeUTTAR PRADESHअयोध्या: संतों के सामने क्यों भावुक हुए सीएम योगी? बोले-आगे बढ़कर आएं...

अयोध्या: संतों के सामने क्यों भावुक हुए सीएम योगी? बोले-आगे बढ़कर आएं संत

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानी कल शाम अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने रामनगरी के संत-धर्माचार्यों के साथ अलग से खास मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने ने संतों के सामने फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की हार का दुःख ज़ाहिर किया। संतों से कहा कि अयोध्या के सम्मान को आगे ले जाना संतों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात सरयू तट स्थित सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ भोजन किया। इस दौरान वे संतों को साधते नजर आए। सीएम साफ-साफ कहा कि लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट पर मिली हार से पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पढ़ रहा है। इस हार ने विपक्षी दलों को मौका दे दिया है। संतों से उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश-दुनिया में इस हार के लिए तंज कसे जा रहे हैं, अयोध्यावासी कोसे जा रहे हैं, संतों पर कटाक्ष किए जा रहे हैं, यह सब आप सभी को अच्छा लग रहा है क्या ? कुछ संतों ने जब यह कहा कि चुनाव के दौरान उनकी उपेक्षा की गई तो उन्होंने कहा कि अब इससे परे होकर काम करना होगा, संतों का काम आगे बढ़कर नेतृत्व करना है।

दरअसल सीएम योगी ने मूर्ति अनावरण समारोह में भी फैजाबाद की हार पर दुःख ज़ाहिर किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या को नई पहचान दिलाने के लिए अनेकों प्रयास किए गए हैं। इसने संतों का सम्मान बढ़ाया है और अयोध्या वासियों को एक पहचान दिलाई है। हमें इस सम्मान को बरकरार रखने की कोशिश करना है। मिले हुए सम्मान को संरक्षित व सुरक्षित करने में हमारी कोशिश सार्थक रही तो लंबे समय तक इस सम्मान के पात्र बने रहेंगे।

नई अयोध्या का बखान करें संत-सीएम योगी

सीएम ने कहा कि संतों की जिम्मेदारी बहुत अधिक है। संत खुद आगे आकर नई अयोध्या का बखान करें। अपने अनुयायियों को भी इसके लिए आगे करें। पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या का फर्क सबको समझाने की जरूरत है। बतातें चलें कि जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने वाले हैं। इस सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई। उन्होंने इशारों-इशारों में ही मिल्कीपुर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए एक होने के लिए कहा।

यह भी पढ़े: OLYMPIC GAME: विनेश फोगाट आप विजेता हैं, पूरा देश आपके साथ खड़ा है-CM योगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments