बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव बसपा मजबूती के साथ लड़ेगी। रविवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में ये फैसला लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि अभी तो उपचुनाव की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही है। खासकर भारतीय जनता पार्टी व इनकी सरकार द्वारा इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लेने से भी उपचुनाव में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बैठक में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए पिछली बैठक दिए गए दिशा -निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट भी ली। साथ ही प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जमीनी तैयारियों को भी परखा।
यह भी पढ़े: अयोध्या: श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे CM-योगी