Sunday, September 15, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeUTTAR PRADESHलखनऊ: पाकिस्तान को लेकर सीएम योगी का बड़ा दावा

लखनऊ: पाकिस्तान को लेकर सीएम योगी का बड़ा दावा

राजधानी लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा दवा किया है। उन्होंने इशारों में कहा है कि पाकिस्तान का भारत में विलय हो जाएगा। विभाजन विभीषिका दिवस पर सीएम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के संदर्भ में बड़ा दावा करते हुए कहा कि या तो पाकिस्तान का विलय होगा या वह समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस विभाजन की त्रासदी के लिए कभी माफी नहीं मांगेगी। कांग्रेस को जब भी मौका मिला उसने देश का गाला घोंटा। इनके पापों की कभी माफी नहीं दी जा सकती है। बांग्लादेश में 1947 में 22 % हिन्दू थे आज 7 % रह गए हैं। हमारी सबकी सहानभूति उन हिन्दुओं के साथ होना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि अगर 1947 में भारत के राजनीतिक नेतृत्व के पास मजबूत इच्छाशक्ति होती तो दुनिया की कोई भी ताकत वो आप्रकृतिक बंटवारा नहीं करा पाती, पर कांग्रेस के सत्ता के लोभ ने भारत को बर्बाद कर किया। उन्होंने कहा कि जब 1947 में पंडित नेहरू और कांग्रेस पार्टी तिरंगा लहरा कर जश्न बना रही थी उस समय अनगिनत लोग अपनी मातृभूमि छोड़ने को विवश थे। सीएम ने कहा कि पिछले 10 साल की भारत की प्रगति दुनिया को अचंभित करती है।

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी का पुलिस काे अल्टीमेटम, बोलीं- 24 घंटे में आरोपी को पकड़ो नहीं तो केस CBI को

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments