देश में लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। नया मामला यूपी के कानपुर का है। यहां वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के २२ डिब्बे डिरेल हो गए। ये हादसा कानपुर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। अच्छी बात ये रही की किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर कानपुर पुलिस कमिशनर अखिल कुमार ने अपने बयान में बताया कि टीम मदद के लिए पहुंच चुकी है। किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।
हादसे के बाद यात्रियों के कानपुर सेंट्रल पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा बसों का इंतज़ाम किया गया और गंतव्य तक पहुंचने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई गई है। इसके अलावा यात्रियों को दुर्घटना स्थल से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए विशेष बस का इंतजाम किया गया। उत्तर मध्य रेलवे के प्रबंधक उपेंद्र जोशी ने बताया कि पटरी पर रखी किसी भारी चीज से ट्रेन का इंजन टकराया है। जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच के लिए IB और पुलिस पहुंच चुकी है। IB की जांच के बाद ही साफ़ होगा कि हादसे की वजह क्या थी?
वहीं ,रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज (शनिवार) सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। IB और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अहमदाबाद के आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।
लोको पाइलट ने बताया कि गाड़ी का इंजन बोल्डर से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया। राहत की बात यह रही की जानमाल का कुछ नुकसान नहीं हुआ। जाँच के लिए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। सारे सबूत इकट्ठा कर लिए गए है ,IB की जांच के बाद पता चलेगी हादसे की असली वजह।
क्या कर रहे रेलवे के अधिकारी?
दरअसल, अब तक 2024 में ये सातवां रेल हादसा है। इससे पहले जून में वेस्ट बंगाल के दार्जलिंग में कंचनजंगा एक्सप्रेस डिरेल हुई थी जिसमें 10 लोगो की जान चली गई थी और दर्जनभर लोग घायल हो गए थे। इसके बाद जुलाई में चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रैन पटरी से उतर गई थी ,जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे।
यह भी पढ़े: ‘कल्कि 2898 एडी’ जल्द ही OTT पर होगी रिलीज ,जानें दिन और तारीख