आरक्षण को लेकर शीर्ष अदालत के हाल में आए फैसले को लेकर दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी के अंबेडकरनगर में युवाओं ने बुधवार यानी आज सुबह नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आरक्षण में क्रीमी लेयर तय करने के फैसले पर प्रतिक्रिया के स्वरूप बड़ी तादाद में पहितीपुर बाजार के निकट युवक एकत्र हुए और टांडा से बांदा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इससे बड़ी तादाद में वाहन वहां फंस गए। जाम की खबर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इससे पहले करीब एक घंटे तक वहां मार्ग जाम रहा।
झांसी: भारत बंद के समर्थन में कलेक्ट्रेट का घेराव
आज भारत बंद के आह्वन पर बसपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भारी संख्या में यूपी के झांसी में कलेक्ट्रेट दफ्तर पहुंचे। यहां सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। उधर, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दोपहर तक बंद बेअसर दिखाई पड़ा। महानगर के प्रमुख बाजार पूरी तरह खुले रहे। मानिक चौक, बड़ा बाजार, इलाइट, सीपरी बाजार समेत सदर बाजार में दुकानें खुली रहीं। यहां लोगों की भीड़ भी दिखाई पड़ी।
बलरामपुर: भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
वहीं, आरक्षण मामले को लेकर भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को बलरामपुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन किया। बहादुरपुर के पास भीम आर्मी के कार्यकर्ता एकजुट हुए। वहां से मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला।
यह भी पढ़े: 69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने किया शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग