Sunday, October 13, 2024
No menu items!
Google search engine
HomeमनोरंजनBigg Boss18: क्यों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ठुकराया ने ऑफर?

Bigg Boss18: क्यों कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ठुकराया ने ऑफर?

बिग बॉस 18 को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। शो भले ही सितंबर के आखिरी में शुरू होने की खबर हो लेकिन मेकर्स सेलेब्स को लगातार अप्रोच कर रहे हैं। इसी दौरान कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर खबर सामने आई कि उन्हें बिग बॉस 18 का हिस्सा होने का ऑफर दिया गया है तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि अनिरुद्धाचार्य ने शो में जाने से साफ मना कर दिया। साथ ही करोड़ों रुपये के ऑफर को एक झटके में ठुकरा दिया। उन्होंने ने सलमान खान के शो का हिस्सा बनने से क्यों मना किया इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपनी कथा के दौरान खुद किया है।

अनिरुद्धाचार्य ने बताया कारण

दरअसल सलमान खान का शो बिग बॉस TV पर लोगों की सबसे ज्यादा अटेंशन ग्रैब करता है। ऐसे में अगर अनिरुद्धाचार्य शो का हिस्सा बनते तो TRP काफी ज्यादा बढ़ जाती। हालांकि शो में आने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने अपनी कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि उन्हें शो का ऑफर आया था लेकिन ये शो उनके संस्कारों और उनकी संस्कृति के खिलाफ है।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘बिग बॉस की तरफ से मुझे ऑफर आया था कि गुरुजी आप आइए। करोड़ों रुपये का ऑफर भी दिया गया लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया। मैंने एक्सेप्ट नहीं किया। मुझे लगता है कि बिग बॉस अच्छे लोगों की जगह नहीं है। वहां सिर्फ गाली-गलौज करने वाले हिस्सा लेते हैं। मेरे लिए पैसा मायने नहीं रखता है। मेरे लिए मेरे संस्कार मायने रखते हैं। वो शो मेरे संस्कार और संस्कृति से बिल्कुल मैच नहीं करता है।’

बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के इस सोच पर लोग भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अगर आप बिग बॉस 18 में जाते तो आपकी सारी पोल खुल जाती।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे गुरुजी वहां एक ही किचन में वेज और नॉनवेज दोनों बनते हैं। मुश्किल हो जाता वहां रहना आपका।’ इस तरह यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: भारत की GDP ग्रोथ पर गोल्डमैन सैक्स का बड़ा अपडेट आया सामने, साल 2024 और 2025 के लिए अनुमान में हुई कटौती

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments