उत्तर प्रदेश भाजपा में चल रहे आंतरिक मतभेद को शांत करने को लेकर पार्टी हाईकमान गंभीर है। सूत्रों के अनुसार 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग के गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मसले पर अलग से एक बैठक हो सकती है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत कई केंद्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। वहीं, UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन भी उपस्थित रहेंगे।
दरअसल 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। वहीं ,पार्टी सूत्रों के हवाले से बैठक के बाद सीएम की पीएम मोदी से मुलाकात हो सकती है। इसके अलावा सीएम योगी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। बीजेपी हाईकमान यूपी के सभी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसमें प्रदेश के बीजेपी नेताओं के लगातार बयानबाजी से बिगड़ रहे माहौल के साथ ही लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा और यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी मंथन होगा।
आपको बता दें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बयान के बाद कई विधायकों व नेताओं में योगी सरकार को घेरने की होड़ सी मच गई है। इसी बीच केशव ने दिल्ली पहुंचकर जहां जेपी नड्डा से मुलाकात किया था। वहीं, भूपेंद्र चौधरी प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके प्रदेश के सियासी हालात और लोकसभा चुनाव के नतीजों के कारणों की चर्चा कर चुके हैं। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी राजधानी लखनऊ आकर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा कर अपना फीडबैक हाईकमान को सौंप चुके हैं।
बैठक के बाद संगठन में बदलाव संभव
सूत्रों के अनुसार इससे पहले 25-26 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी ने सभी प्रदेश के संगठन मंत्रियों की भी एक बैठक बुलाई है। इसमें उत्तर प्रदेश को लेकर खास चर्चा होने की बात कही जा रही है। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के हवाले से इस बैठक के बाद संगठन में बदलाव संभव है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश :अखिलेश यादव के ‘मानसून ऑफर’ पर बृजेश पाठक ने कह दी बढ़ी बात