Friday, October 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeinternationalनेपाल में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ़ होते ही शौर्य एयरलाइन का विमान...

नेपाल में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ़ होते ही शौर्य एयरलाइन का विमान काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत

नेपाल में बुधवार, 24 जुलाई को सुबह 11 बजे एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो चुकी है। प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे, जिसमें विमान चालक भी शामिल था।

रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब शौर्य एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। टेकऑफ़ के तुरंत बाद ही विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच के बाद पता चला कि विमान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक , दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस राहत और बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है और उनका कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान रनवे पर दक्षिण की छोर पर चलते हुए अचानक से जमीन पर गिरा और पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इसके बाद विमान रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक खाई में जा गिरा।

राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने तेजी से काम करते हुए मलबे से शवों को निकालना शुरू कर दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े: यूपी में दर्दनाक हादसा: संतकबीरनगर में 5 लड़कियों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments