यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार यानी आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी की मौत का जिक्र कर सपा के PDA फॉर्मूला पर जोरदार हमला किया। सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ”सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर सपा मुखिया मातम मना रहे थे। यह PDA का वास्तविक चरित्र है।”
सीएम योगी का अखिलेश पर तंज
उन्होंने कहा, ”जो लोग आपको बांटने का काम कर रहे हैं, इनके चेहरे अलग हैं, इनकी जान अलग है, इनका चरित्र अलग है। ये बोलेंगे कुछ, दिखाएंगे कुछ और करेंगे कुछ। जब भी इन लोगों को मौका मिला, यूपी को दंगों की आग में झोंक दिया। साथ ही जब भी हिंदुत्व की बात आई तो उन नायकों का अपमानित किया जिन्होंने हिंदुत्व के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। ये बातें. कौन नहीं जानता है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सरदेव बाबूजी के दिवंगत होने पर अपने मुंह से एक शब्द तक नहीं निकालते हैं। श्रद्धांजलि देने की तो बात ही छोड़ दीजिए। लेकिन वहीं प्रदेश का एक दुर्दांत माफिया (मुख्तार अंसारी) मरा था, तो ये फातिहा पढ़ने के लिए उसके गांव तक पहुंच गए थे, क्या यही है पीडीए?
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने आगे कहा, अखिलेश यादव सरकार से बात नहीं करते लेकिन सरदेव बाबूजी के परिवार से तो बात कर सकते थे। राजू भैया से बात करके संवेदना व्यक्त कर सकते थे। सरदेव बाबूजी तो राज्यपाल भी थे. दो-दो राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं. प्रदेश के दो-दो बार मुख्यमंत्री रह चुके थे. प्रदेश में मंत्री रह चुके थे. 10 बार विधायक रह चुके थे. दो बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन इनके लिए अखिलेश यादव के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला. सैकड़ों हिन्दुओं के खून से जिसके हाथ रंगे हुए थे, ऐसे दुर्दांत माफिया के मरने पर वे मातम मना रहे थे।”
यह भी पढ़े: भारत बंद का पूरा देश में दिख रहा असर, यूपी के अंबेडकरनगर से लेकर बलरामपुर तक प्रदर्शन