‘ सदस्यों ने चौराहे पर ‘जाह्नवी’ लिखकर मोमबत्तियां जलाईं और गुलदस्ते रखे। कंडुला को ‘नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के सिएटल परिसर से सूचना प्रणाली में इस साल दिसंबर में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त होनी थी। ‘नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी’ के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने कंडुला की मौत की मौत पर दुख जताया है।
अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को न्याय दिलाने के लिए भड़का आक्रोश, सिएटल में समुदाय ने निकाली रैली
RELATED ARTICLES