Monday, December 2, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeशहर और राज्यसीतापुर : रिश्ते हुए शर्मसार, दो बेटे बने अपने पिता के जानी...

सीतापुर : रिश्ते हुए शर्मसार, दो बेटे बने अपने पिता के जानी दुश्मन

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। पैसों के विवाद के कारण दो बेटों ने लाठी डंडों से पीट कर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मुर्थना गांव निवासी रामऔतार (60) ने गुरुवार को अपने खेत में लगे यूके लिप्टिस के पेड़ों को 22 हजार में बेचा था। जब रात को रामऔतार के पुत्र राजू और ओमकार ने अपने पिता से पेड़ों के पैसे मांगे तो पिता ने पैसे देने से मना कर दिया जिससे गुस्साए दोनों पुत्रों ने देर रात अपने पिता रामऔतार को लाठी डंडों से मारा पीटा। सिर पर लाठी लगने की कारण से रामऔतार की मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मृतक का एक लड़का लखनऊ में काम करता है। मृतक की माली हालत ठीक नहीं है। परिवार के पास सिर्फ दो बीघा जमीन है। पूरा परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि पैसों के विवाद के कारण बेटों ने पिटाई की जिसके बाद रामऔतार की मौत हुई है। दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments