हाथरस भगदड़ हादसे की SIT रिपोर्ट को बसपा सुप्रीमों मायावती ने राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में मुख्य आयोजक सूरजपाल उर्फ भोले बाबा पर चुप्पी चिंता का विषय है। आगे उन्होंने कहा कि पुरे घटनाक्रम में उसे क्लीनचिट देने का प्रयास किया गया है।
राजनीति से प्रेरित है रिपोर्ट
मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस में सत्संग भगदड़ हादसे में हुई 121 निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत सरकारी लापरवाही का जीता-जागता साबुत है, और वहीं SIT द्वारा सरकार को दी गई रिपोर्ट घटना की गंभीरता के हिसाब से नहीं होकर राजनीति से प्रेरित ज्यादा लगती है। यह अति-दुःखद बात है।
उन्होंने आगे कहा कि इस अति-जानलेवा घटना के मुख्य आयोजक भोले बाबा की भूमिका के सम्बंध में एसआईटी की चुप्पी भी लोगों में चिन्ताओं का कारण है। साथ ही, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के बजाय उसे क्लीनचिट देने का प्रयास चर्चा का विषय है। मायावती ने कहा कि सरकार जरूर ध्यान दे ताकि ऐसी घटना भविष्य में दोबारा न हो।
पुरे मामले की जांच के लिए बनाई गई SIT ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है। इसके आधार पर एसडीएम, सीओ, एसओ व तहसीलदार समेत छह अफसरों को बर्खास्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: यूट्यूबर एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, जानें पूरा मामला