यूपी के जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्रा की एक वीडियो ने राजनीती खेमों में हलचल मचा दी है। उन्होंने वीडियो में दावा किया कि प्रदेश में पार्टी की हालत बेहद खराब है। उनके इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है, और कहा कि PDA सकारात्मक सौहार्द की नया इतिहास लिखने वाली है। पीडीए की रणनीति का जिक्र करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। उनकी राजनीति को शोषण करने वाली नकारात्मक राजनीति बताया है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की आम जनता का शोषण करनेवाली, समाज को बिखेरने वाली नकारात्मक राजनीति के पास PDA की सकारात्मक राजनीतिका कोई जवाब नहीं है. इसीलिए बीजेपी के अपने ही लोगों में हड़बड़ाहट है. PDA ही बीजेपी के अंदर-बाहर भगदड़ की वजह बन रही है. बीजेपी के तथाकथित सहयोगी भी या तो किसी बहाने से बीजेपी से बाहर आना चाहते हैं। वहीं कोई चिट्ठी को माध्यम बना रहा है, तो कोई अपनी नाराज़गी भरे बयान को और कोई अंदरूनी जनप्रतिनिधि ऐसे किसी वीडियो को.भाजपाई खेमे की चिंता सिर्फ़ उत्तर प्रदेश के 2027 के विधानसभा चुनाव हारने की ही नहीं है, बल्कि भविष्य का हर चुनाव हारने की है। पीडीए एक नव जागरण है। आज की जागरूक जनता में जो नयी सामाजिक-आर्थिक चेतना आ गयी है, उसी का नाम ‘PDA ’ है।
शिवपाल यादव ने भी किया पलटवार
बता दें अखिलेश यादव के बाद सपा महासचिव शिवपाल यादव ने भी भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार किया है उन्होंने कहा- भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर समाज में कितना आक्रोश व निराशा है, इसे उनके ही कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लफ्ज़ो से समझा जा सकता है। अब संकेत स्पष्ट है, बीजेपी की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़े: शहीद अंशुमान के पिता ने बहु पर लगाया आरोप ,जानें क्या है पूरा मामला