Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Google search engine
HomenationalPaytm FASTag को लेकर NHAI ने किया बड़ा फैसला, 2 करोड़ यूजर्स...

Paytm FASTag को लेकर NHAI ने किया बड़ा फैसला, 2 करोड़ यूजर्स पर पडेगा गहरा असर!

Paytm FASTag के मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसका भारी असर पड़ने वाला है लगभग 2 करोड़ यूजर्स पर। नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से Paytm यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। NHAI ने 32 बैंकों से ही FASTag खरीदने की अपील की है। इसमें Paytm पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है। Paytm FASTag के उपयोगकर्ताओं को अब नया FASTag खरीदना होगा, क्‍योंकि फास्‍टैग की सुविधा देने के लिए Paytm पेमेंट्स बैंक अब रजिस्‍टर्ड नहीं है।

IHMCL के मुताबिक, FASTag को 32 बैंकों से ही खरीदना होगा. इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम अब शामिल नहीं किया गया है। Paytm पेमेंट्स बैंक को FASTag खरीदने के लिए सूची से हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को Paytm टैग मिले हैं, उन्‍हें उसे सरेंडर करना होगा और रजिस्टर्ड बैंक से नए टैग खरीदने पड़ेंगे।

29 फरवरी तक कर सकते हैं यूज़
RBI ने Paytm FASTag के मामले पर कहा था कि इसका उपयोग 29 फरवरी के बाद नहीं किया जा सकेगा। यानी कि अगर आपके पास Paytm FASTag है तो इसे आप अब 29 फरवरी तक यूज कर सकते हैं। इसके बाद ट्रांजेक्‍शन पर रोक लगा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, Paytm FASTag के उपयोगकर्ताओं को इसके बाद अपने टैग को सरेंडर करके दूसरे बैंक से टैग खरीदना होगा।

कौन-कौन से बैंक से खरीद सकेंगे टैग ? 
जानकारी के मुताबिक, FASTags के लिए रजिस्‍टर्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक के साथ-साथ एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, Axis बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, Canara बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, Indian बैंक, Indusind बैंक, J&K बैंक, Karnataka बैंक, करूर वैश्य बैंक, Kotak Mahindra बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, Punjab Ntional बैंक, सारस्वत बैंक , South Indian बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक ,Union Of India और YES बैंक शामिल हैं।

Paytm के शेयरों में तेजी
पिछले कई दिनों से गिरावट होने के बाद आज शुक्रवार यानी की 16 फ़रवरी को Paytm के शेयरों में तेजी आयी है। जी हाँ, आपको बता दे आज Paytm के शेयर 0.20% बढ़कर 325.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि पिछले 5 दिनों में इस स्‍टॉक में 21 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments