उत्तर प्रदेश के बदायूं में मंगलवार शाम को साजिद और जावेद ने दो भाइयों की उस्तरें से गला रेत के हत्या कर दी। इस हत्या कांड के बाद पूरा प्रदेश हलचल में आ चुका है। मृतकों के पिता ने पुलिस को दिए बयां में कहा की हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी। वो तो हमारे बच्चों के बाल काटा करतें थे और उन्हें 5000 रूपए की ज़रुरत थी जोकि मेरी बीवी ने उन्हें दिए भी थी , फिर उन्होंने हमारे साथ ऐसा क्यों किया इसका मुझे बिलकुल अंदाज़ा नहीं।
मामलें में पुलिस ने बड़ी तेज़ी से एक्शन लेते हुए घटना के तीन घंटे बाद ही साजिद का एनकाउंटर कर दिया लेकिन बदायूं कांड का दूसरा आरोपी जावेद अभी भी लापता हैं। मृतकों के पिता चाहतें हैं की जावेद को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और उसको ज़िंदा पकड़ना ज़रूरी है ताकि वो हत्या का कारण जान सकें। फिलहाल पुलिस जावेद की तलाश में लगी हुई हैं।
यह घटना बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी की है। मगलवार को साजिद नाम न शक्श अपनी दूकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर आया जहा उसने 5000 रूपए मांगे और विनोद की पत्नी ने रूपए दिए भी उसके बाद साजिद ने कहा की उसकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही उसके बाद वो घर की छत पर चला गया जहा पर दोनों बच्चें युष (12) और आहान (6) थे। साजिद ने मौके का फायदा उठाते हुए वही पर दोनों बच्चों पर हमला कर दिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना के चश्मदीद गवाह युवराज जोकि दोनों मृतकों का भाई हैं उसने बताया की साजिद ने पहले मेरे बड़े भाई से चाय मंगवाई और छोटे भाई से पानी जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तब उसे मार दिया और जब छोटा भाई पानी लेकर आया तो उसे भी मार दिया। जब मेरा छोटा भाई चिलाय तो में ऊपर गया तो मेरे दोनों भाइयों को उसने मार दिया था। वो मुझे भी मारने दौड़ा लेकिन में उसे धक्का देकर वहा से भाग आया।