Monday, December 2, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeमनोरंजन'पुष्पा 2' में अल्लू का हुक स्टेप हुआ Viral ! अबतक हो...

‘पुष्पा 2’ में अल्लू का हुक स्टेप हुआ Viral ! अबतक हो चुके 10 मिलियन व्यूज, अभी भी जारी है धमाल

धमाकेदार फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल‘ का पहला वीडियो सांग ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज कर दिया गया है। इस वीडियो सांग छह भाषाओं में रिलीज किया गया है। ‘पुष्पा पुष्पा’ गाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। साल 2021 में जब ‘पुष्पा: द राइज’ का वीडियो गाना श्रीवल्ली रिलीज हुआ था, तब इस गाने का हुक स्टेप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब इस फिल्म का सीक्वल ‘पुष्पा 2 द रूल’ बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने वाला है।

हो चुके हैं 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पहला वीडियो गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ 1 मई को रिलीज़ किया जा चूका चुका है। अब यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं। इस वीडियो को यूट्यूब पर अबतक 10,400,073 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह आंकड़े दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

जल्द दस्तक देगी पुष्पा द रूल
इस गाने में पुष्पा की ताकत को दिखाया गया है, जिसकी एक झलक पिछले हफ्ते जारी किये गए ‘हैंड ऑफ पुष्पा’ टीजर में दिखाया गया था। इसके जबरदस्त हुक स्टेप ने लोगों के बीच इस गाने के बज्ज को और भी बढ़ा दिया है। साउथ इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो देश के हर भाषा और सीमा के पार के लोगों के बेहद पसंदीदा कलाकार हैं।

पुष्पा पुष्पा’ गाने के दीवाने हुए दर्शक
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने इस बार भी ‘पुष्पा 2’ का धमाकेदार गाना वीडियो बनाया है। जो लोगों को पागल कर दिया है। यह गाना छह भाषाओं जैसे की तेलुगु, हिंदी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और बंगाली भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस वीडियो सांग पर दर्शक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बेहद एक्साइटिंग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दे, निर्देशक सुकुमार कि दमदार फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग का अपने आखिरी स्टेज पर चल रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिलहाल ये कयास लगाया जा रहा है कि पुष्पा 2: द रूल में सामंथा रुथ प्रभु भी एक कैमियो में दिख सकती हैं। इसके साथ ही फिल्म में दमदार एक्टर संजय दत्त की भी मुख्य भूमिका में होने की संभावना है। यह फिल्म इस साल 15 अगस्त, सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments