Sunday, September 15, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeमनोरंजनकभी भूत बन डराया तो कभी दबंग बन दिखाई दबंगई, क्या इस...

कभी भूत बन डराया तो कभी दबंग बन दिखाई दबंगई, क्या इस खूबसूरत एक्ट्रेस को पहचाना आपने ?

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस अदा शर्मा मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को लेकर चर्चाओं में रहीं। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर जमकर कारोबार किया था। अदा शर्मा ने फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में कर के ये साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह के रोल में खुद को आसनी से ढाल सकती हैं। बता दे, आज यानी 11 मई को एक्ट्रेस अदा शर्मा अपना 32वां बर्थडे मना रही हैं। तो आपको एक्ट्रेस के इस खास मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते है।

बेहद कमाल की बेली डांसर हैं अदा शर्मा
मुंबई में पैदा हुई एक्ट्रेस अदा शर्मा के पिता तमिलनाडु से हैं, जबकि उनकी मां केरल की निवासी है। एक्ट्रेस ने अपनी पढाई मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वें ट हाई स्कूल से की है। बता दें कि अदा शर्मा बचपन से ही एक्ट्रेस और मशहूर डांसर बनाना चाहती थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई छोड़ दिया और एक्टिंग ज्वाइन कर ली। वहीं एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस डांस की भी शौकिन हैं। उन्होंने बैली, सालसा और जैज डांस फॉर्म की ट्रेनिंग ले राखी है।

पहली फिल्म में भूत बनकर सबको हैरान किया
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने हॉरर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस हॉरर फिल्म में उन्होंने लीजा नाम की लड़की का रोल निभाया था। फिल्म में अदा शर्मा के काम को बहुत पसंद किया था। फिल्म का डरावना सीन भी लोगों ने खूब पसंद किया था।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से बनाई पहचान
फिल्म ‘1920’ के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में साइड रोल किये हैं लेकिन जो पहचान अदा को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से मिली वो किसी फिल्म से नहीं मिली। उनके करियर की ये पहली फिल्म है जिसकी वजह से अदा शर्मा को लोगों में नई पहचान मिली। ये फिल्म धर्म परिवर्तन के ऊपर बनाई गई थी। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही अदा शर्मा को पसंद करने वालों की लिस्ट लंबी हो गई।

फिल्म ‘बस्तर-द नक्सल स्टोरी’ में बनी दबंग
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक और सुपरहिट फिल्म में काम किया है जिसका नाम है ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ है। इस फिल्म में अदा शर्मा ने एक दबंग पुलिस अधिकारी के रोल में दिखी थीं। जिसमें उन्होंने इस फिल्म में लाजवाब एक्टिंग की थी। दर्शकों ने उनकी इस फिल्म की भी काफी प्रशंसा की।

अदा शर्मा इस फिल्म में बनीं थी एक बार डांसर
वहीं अदा शर्मा जी5 पर कुछ वक़्त पहले ही रिलीज हुई OTT सीरीज ‘सनफ्लावर 2’ में दिखी थीं, जिसमें वे एक बार डांसर और एक क्रिमिनल के रोल में दिखीं। इस फिल्म में भी दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments