सपा प्रमुख व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उन्हें लिखकर देना चाहिए कि वक्फ की जमीनें नहीं बेची जाएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब बदलाव भी बस एक बहाना है। रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है।
वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नजूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। बीजेपी क्यों नहीं खुलकर लिख देती, “भाजपाई-हित में जारी”
भारतीय जनता पार्टी रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए, “भारतीय जमीन पार्टी”
आपको बता दें कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश करने वाली है जिसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े: आधार कार्ड: जन्मतिथि और नाम बदलवाना हुआ कठिन, UIDAI ने बदले नियम