Thursday, January 2, 2025
No menu items!
Google search engine
HomePOLITICALमोदी को लेकर लालू यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

मोदी को लेकर लालू यादव ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने मोदी सरकार को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। अपने राजनीतिक दांवपेच के लिए जाने जाने वाले लालू यादव का दावा है कि अगस्त महीने में मोदी सरकार गिर जाएगी। लालू यादव ने ये भविष्यवाणी क्यों की है, इसके पीछे भी एक बड़ी वजह है। आज यानी 5 जुलाई को अपनी पार्टी आरजेडी के 28 वें स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव ने यह भविष्यवाणी की है। लालू के इस बयान के बाद बिहार में सियासत और तेज हो गई है।

स्थापना दिवस पर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि अब देर नहीं है। अगस्त माह में केंद्र की मोदी सरकार गिर जाएगी। उसके बाद देश में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी। इस बात को बोलते हुए लालू यादव बेहद आश्वस्त नजर आ रहे थे। इस दौरान लालू ने अपने छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव की भूमिका को लेकर भी बात की। लालू ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम अब चुनाव लड़ेंगे. अब तेजस्वी यादव आरजेडी का कमान संभालेंगे.

लालू यादव ने कहा कि पार्टी का आज 28 वां स्थापना दिवस है. आरजेडी का जन्म दिल्ली के बिहार भवन में हुआ था. उस वक्त पार्टी का नाम क्या हो? उस पर हम लोग दिमाग लगा रहे थे और फिर बाद में सभी ने आरजेडी नाम का सुझाव दिया. हमारी पार्टी भी कई पीएम बनाए हैं. कई लोगों को समर्थन दिया. दिल्ली की सरकार बिल्कुल कमजोर है. हो सकता है पूरा कार्यकाल पूरा न कर पाए. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं.

गिर रहे हैं पुल, क्यों चुप है डबल इंजन सरकार

वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है. लगभग 20 दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक पुल गिर चुके हैं. रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. पेपर लीक हो रहा है, लेकिन डबल इंजन सरकार के लोग इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. बोलते हैं तो कहते हैं कि सब तेजस्वी ने किया है. मैं मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेताओं को चुनौती देता हूं कि जो-जो पुल गिरे हैं उनकी स्वीकृति, टेंडर, शिलान्यास, उद्घाटन की तिथि जारी कर दें सब दूध का दूध और पानी हो जाएगा.

यह भी पढ़े: लखनऊ : एसिड अटैक पर पीड़िता ने दे दिया चौंका देने वाला बयान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments