डबल्यूएफआई (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में आगे की जाँच-पड़ताल की करवाई की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर किया है।
आपको बताते चलें कि विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट और दो अन्य पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ दिल्ली के जंतर मंत्र पर विरोध प्रदर्शन किया था। तो वही दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ,लेकिन जुलाई में स्थानीय कोर्ट से बृजभूषण शरण सिंह जमानत मिल गई थी।
विपक्षी नेताओं ने किया था विरोध प्रदर्शन का समर्थन
दरअसल 18 जनवरी 2023 को पहलवानों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था ,जिसका समर्थन विपक्षी नेताओं ने भी किया था। बृजभूषण पर महिला पहलवानो पर यौन शोषण और धमकी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया गया। उनके इस्तीफे की मांग पहलवान कर रहे थे।