निषाद पार्टी के सुप्रीमो और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर रविवार की देर रात में मगहर चौकी क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में कुछ लोगो ने हमला कर दिया, जिससे वह चोटिल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद समर्थक व सुरक्षा कर्मी उन्हें लेकर तुरंत जिला अस्पताल गए। जहां उनका इलाज हुआ।
आपको बता दें कि इस हमले का आरोप संजय निषाद ने सपा कार्यकर्ताओं पर लगाया हैं। पुलिस ने तुरंत ही इस मामले में मंत्री के पीएसओ विनोद कुमार यादव के तहरीर पर ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव, जयप्रकाश यादव ऊर्फ कवि, दुर्गविजय यादव, अभिषेक यादव पीएसी सिपाही, सुरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, सुभाष यादव, दुर्ग विजय यादव एवं कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने चार नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूचना है कि दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। घटना के बाद बेटे सांसद प्रवीण निषाद, विधायक सरवन निषाद समेत अन्य पार्टी के लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री धरने पर बैठे थे।