उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है। आज 19 अप्रैल यानी की शुक्रवार को 80 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जायेगा। बता दे, पहले चरण में अबतक 1.44 करोड़ से अधिक वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
जयंत का विपक्ष पर तीखा वार
बागपत में RLD के प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर उठाये गए सवाल पर कहा, “वे क्यों चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?… वे एक नकारात्मक मिज़ाज अपना रहे हैं… दूसरी तरफ NDA एक साफ़ तरीके से विजन पर काम कर रही है… पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह केवल इनके हारने के बहाने हैं…”
सपा – फर्जी वोट पर लगाए आरोप
आपको बता दे, मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर सपा ने आरोप लगाया है कि यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता फर्जी मतदान करा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर जांच करने की बात कही है।
यूपी में 3 बजे तक हुए 47.44 % मतदान
आपको बता दे, अभी तक उत्तर प्रदेश के बिजनौर सीट पर 45.70 %, कैराना सीट पर 48.92 %, मुरादाबाद सीट पर 46.28 %, मुजफ्फरनगर सीट पर 45.18 %, नगीना सीट पर 48.15 %, पीलीभीत सीट पर 49.06 %, रामपुर सीट पर 42.77 % और अबतक सबसे ज्यादा सहारनपुर सीट पर 53.31 प्रतिशत मतदान हुए हैं।