Sunday, October 13, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeमनोरंजनगाँधी: सीरीज में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के अभिनेता टॉम...

गाँधी: सीरीज में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के अभिनेता टॉम फेल्टन की एंट्री , प्रशंसकों में काफी उत्साह

हंसल मेहता की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘गांधी’ में हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के अभिनेता टॉम फेल्टन की एंट्री हो गयी है। गुरुवार को फिल्म निर्माताओं ने इस बात का आधिकारिक ऐलान किया। हॉलीवुड अभिनेता टॉम फेल्टन ‘हैरी पॉटर’ जैसी फिल्म में अपने अभिनय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेमस हुए। ‘हैरी पॉटर’ फिल्म जे. के. रोलिंग की बेस्ट सेलिंग किताब की सीरीज पर बनी है। भारत में भी ‘हैरी पॉटर’ के प्रशंसकों की काफी बड़ी तादाद है। खासकर बच्चों में इस फिल्म को लेकर काफी जोश है।

ये हॉलीवुड कलाकार होंगे सीरीज का हिस्सा
हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट कर यह जानकारी प्रशंसकों से साझा की। मेहता ने पोस्ट में लिखा ,हमारी शूटिंग चल रही है। हॉलीवुड कलाकार टॉम फेल्टन, लिब्बी माई, मौली राइट, राल्फ एडेनियि, जेम्स मरे, लिंडन अलेक्जेंडर, जोनो डेविस, साइमन लेनन आदि के साथ काम कर के मैं बेहद खुश हूं।’

यह सीरीज रामचंद्र गुहा कि किताबों पर आधारित है
आपको बता दें कि इस सीरीज में ‘स्कैम 1992’ के अभिनेता प्रतीक गांधी महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे। तो वहीं भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी के किरदार में नज़र आएंगी। दरअसल ये किताब रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड’ पर आधारित है।

‘गांधी’ सीरीज की शूटिंग विदेश में भी हुई
इस सीरीज का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय हो रहा है। गाँधी सीरीज को भारत के कई स्थानों समेत विदेश के कई जगहों पर फिल्माया जा रहा है। सिद्धार्थ बसु इस सीरीज में तथ्यात्मक और रचनात्मक सलाहकार के रूप में जुड़े हैं।

मेहता ने जनवरी में दिखाई थी शूटिंग की कुछ झलक
हंसल मेहता ने अपने ऑफिशल एक्स अकाउंट से शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। ये तस्वीरें उन्होंने इसी साल के जनवरी में प्रशंसकों के साथ साझा की थी। एक तस्वीर में निर्माता कैमरे के साथ नज़र आए थे। सीरीज बनने की घोषणा के बाद से ही, में इसे लेकर काफी जोश दिख रहा हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments